गिरिराजजी की परिक्रमा करने गया था परिवार
मकान मालिक सुशील दीवान व्यापारी हैं। होली गेट स्थित पूजा मार्केट में “मंगलम साड़ी” के नाम से उनकी दुकान है। वे अपने परिवार के साथ गोवर्धन में गिरिराजजी की परिक्रमा करने गए थे। जब घर लौटे, तो घर की स्थिति देखकर दंग रह गए।
फॉरेंसिक टीम और डॉग्स स्क्वाड ने जुटाए साक्ष्य
घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसकी जानकारी सुशील ने पुलिस को दी। थाना हाईवे पुलिस और रिफाइनरी क्षेत्रधिकारी मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग्स स्क्वाड फॉरेंसिक टीम के साथ सबूत इकट्ठा किए। संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
पीड़ित के मुताबिक, चोर करीब 720 ग्राम सोना व चांदी का सामान और नगद कैश ले गए हैं। पूरी चोरी की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।