Vigilance Team: उत्तर प्रदेश के
मथुरा जिले की जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी को लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उनके आवास से हुई। जिस समय टीम आवास पर यह कार्रवाई करने में जुटी थी। उस समय ऑफिस को भी पूरी तरह से घेर लिया गया था। विजिलेंस टीम ने ऑफिस में रखें दस्तावेजों की जांच की तथा कुछ फाइलों को भी जप्त किया है।
ग्राम प्रधान ने आवास पर डीपीआरओ को 70 हजार की दी रिश्वत, टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
मथुरा जिले की जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी की शिकायत एक ग्राम प्रधान ने लखनऊ की विजिलेंस टीम से किया था। मंगलवार को टीम लखनऊ से मथुरा पहुंची। इसके बाद टीम ने अपना पूरा जाल बिछाया। डीपीआरओ के सरकारी आवास इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पर टीम पहुंच गई। जैसे ही ग्राम प्रधान ने महिला पीसीएस अधिकारी को उसके हाथों में 70 हजार रुपये दिए टीम ने तत्काल रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम महिला अधिकारी को लखनऊ अपने साथ ले गई कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा
लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने महिला पीसीएस अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ अपने साथ ले गई। मथुरा में गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले टीम शिकायतकर्ता को भी साथ लेकर डीपीआरओ के कार्यालय गई। जहां से कुछ फाइल भी जप्त किया। अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में सन्नाटा पसर गया। लोग एक दूसरे से इसी बात को लेकर चर्चा करते नजर आए।