scriptऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस लाइन में बच्चों के बीच मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान क्या करें क्या ना करें कि दी गई जानकारी | Patrika News
मऊ

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस लाइन में बच्चों के बीच मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान क्या करें क्या ना करें कि दी गई जानकारी

पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद संभावना है कि पाकिस्तान भी भारत में हवाई हमला कर सकता है। इसके मध्य नजर मऊ के पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

मऊMay 07, 2025 / 04:10 pm

Abhishek Singh

पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद संभावना है कि पाकिस्तान भी भारत में हवाई हमला कर सकता है। इसके मध्य नजर मऊ के पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जहां पर हमले के दौरान या उसके बाद में किस तरीके से निपटे इसके बारे में स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट को पुलिस और सेना के जवानों द्वारा बताया गया।
छात्रों को बताया कि अगर कोई भी ऐसी घटना होती है तो तत्काल इमरजेंसी हेल्पलाइन पर संपर्क करें । साथ ही साथ आगजनी होने पर किस तरीके से आग को बुझायें और कोई व्यक्ति घायल होता है तो उसको तत्काल कैसे अस्पताल भेजे और उसकी सहायता करें।

पुलिस के द्वारा किया जा रहा अलर्ट

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि गृह मंत्रालय गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश शासन और डीजीपी का आदेश है मॉक ड्रिल किया जा रहा है। उसी क्रम में आज मऊ पुलिस लाइन में मऊ पुलिस और अग्निशमन विभाग स्वास्थ्य विभाग होमगार्ड मिलकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चों और एनसीसी के बच्चे शामिल है। सबको जागरूक किया जा रहा है। अचानक कोई घटना होने पर कैसे बचाना है। आग लग गई तो उसके कैसे बुझाना है। कोई घायल हो गया तो रेस्क्यू कैसे करना है। मॉक ड्रिल करके सबको जागरूक किया जा रहा है।
शाम के वक्त ब्लैक आउट का भी समय निर्धारित किया गया है। सभी से अनुरोध किया गया है कि सभी रात्रि 9 बजे से 9.15 तक सभी लोग लाइट बंद कर के रखें और घर में रहे। अचानक कोई ऐसी घटना होती है तो उसी की तैयारी को लेकर के यह सब किया जा रहा है।

Hindi News / Mau / ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस लाइन में बच्चों के बीच मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान क्या करें क्या ना करें कि दी गई जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो