छात्रों को बताया कि अगर कोई भी ऐसी घटना होती है तो तत्काल इमरजेंसी हेल्पलाइन पर संपर्क करें । साथ ही साथ आगजनी होने पर किस तरीके से आग को बुझायें और कोई व्यक्ति घायल होता है तो उसको तत्काल कैसे अस्पताल भेजे और उसकी सहायता करें।
पुलिस के द्वारा किया जा रहा अलर्ट
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि गृह मंत्रालय गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश शासन और डीजीपी का आदेश है मॉक ड्रिल किया जा रहा है। उसी क्रम में आज मऊ पुलिस लाइन में मऊ पुलिस और अग्निशमन विभाग स्वास्थ्य विभाग होमगार्ड मिलकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चों और एनसीसी के बच्चे शामिल है। सबको जागरूक किया जा रहा है। अचानक कोई घटना होने पर कैसे बचाना है। आग लग गई तो उसके कैसे बुझाना है। कोई घायल हो गया तो रेस्क्यू कैसे करना है। मॉक ड्रिल करके सबको जागरूक किया जा रहा है। शाम के वक्त ब्लैक आउट का भी समय निर्धारित किया गया है। सभी से अनुरोध किया गया है कि सभी रात्रि 9 बजे से 9.15 तक सभी लोग लाइट बंद कर के रखें और घर में रहे। अचानक कोई ऐसी घटना होती है तो उसी की तैयारी को लेकर के यह सब किया जा रहा है।