scriptMau news: देर रात्रि बारात से लौटते समय हुआ बड़ा हादसा, एक युवक की मौत, दो गम्भीर घायल | Patrika News
मऊ

Mau news: देर रात्रि बारात से लौटते समय हुआ बड़ा हादसा, एक युवक की मौत, दो गम्भीर घायल

तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बीते रात्रि में बारात से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार की कार ने टक्कर मार दी।जिसमें एक युवक की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मऊMay 09, 2025 / 06:26 pm

Abhishek Singh

मऊ जनपद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बीते रात्रि में बारात से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार की कार ने टक्कर मार दी।जिसमें एक युवक की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

संबंधित खबरें

देर रात्रि हुआ हादसा

गौरतलब है कि थाना हलधरपुर क्षेत्र से बारात बलिया के भीमपुरा गई थी ।वहीं से रात्रि में वापस लौटे समय एक ही बाइक पर तीन सवाल की टक्कर कार से हो गई जिसमें मानिकपुर निवासी प्रिंस राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में बाइक पर सवार दो युवकों की स्थिति काफी गंभीर बनी है। जिनका इलाज मऊ जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।मृतक प्रिंस राजभर की शव को पुलिस कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
घटना स्थल पर मौजूद रणजीत प्रजापति ने बताया कि हम लोग बारात से आ रहे थे। नगरा साइड से मारुति सुजुकी आ रही थी। उसी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए। पूरी घटना बीते 8 मई के रात्रि 12.30 बजे की है। जिससे प्रिंस राजभर की मौत हो गई। 2 अन्य घायल हैं। जो घायल हैं उनका नाम सच्चितानंद चौहान और मृत्युंजय चौहान को गंभीर चोटें आई हैं। जो मृतक प्रिंस राजभर है उसके पिता का नाम दिनेश राजभर है जो थाना हलधरपुर क्षेत्र के मानिकपुर गांव के रहने वाले हैं।

Hindi News / Mau / Mau news: देर रात्रि बारात से लौटते समय हुआ बड़ा हादसा, एक युवक की मौत, दो गम्भीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो