नौजवानों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई, लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
इस अवसर पर अखंड प्रताप सिंह ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारने वाले आतंकियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक ने पूरे देश को गौरव का अनुभव कराया है। हम इस जीत की खुशी महिलाओं के साथ साझा करने आए हैं।” अभय प्रताप सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर उन महिलाओं के सम्मान और न्याय का प्रतीक है, जिनके पतियों को धर्म के नाम पर गोली मारी गई। यह बदला सिर्फ आतंकियों से नहीं था, बल्कि उन आंसुओं से भी था जो हर मां-बहन ने बहाए थे। हमने यह खुशी महिला अस्पताल में मिठाई बांटकर मनाई, ताकि संदेश जाए कि देश अपने नागरिकों की रक्षा करने में सक्षम है और अब चुप नहीं बैठेगा।”
युवाओं ने यह भी कहा कि अब देश का हर नागरिक सेना और सरकार के साथ है। आतंक के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं, पूरे देश की है – और हर भारतवासी इसके लिए तैयार है।
इस मौके पर पंकज सिंह “यमराज”, चक्रधर दुबे, अंकुर सिंह, अभिनंदन सिंह, प्रीतम यादव (पिंटू) आदि मौजूद रहे।