आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के आज मऊ जिले में हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित करने के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण कड़ी कार्रवाई की गई है। इस घटना के चलते संबंधित उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिले में लगातार मंत्रियों का आगमन फिर भी अधिकारी निष्क्रिय
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर में हर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जनपद मऊ में भी 25, 26 एवं 27 मार्च को सरकार की तरफ से विभिन्न कार्य योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच प्रतिदिन किसी बड़े मंत्री का आगमन हो रहा है। पहले दिन जहां प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे वहीं दूसरे दिन पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर आए। तीसरे दिन गृह जनपद निवासी ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का आगमन होना है।
इस बीच एक दिन पहले ही शाम को अपने घर पर आ चुके अरविंद कुमार शर्मा को स्थानीय लोगों ने सम्मान देने के लिए हनुमान घाट पर बुलाया था एवं उनके विकास कार्यों में सतत गतिशीलता के लिए उन्हें बधाई भी दी, परंतु इसे ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही कही जाए या बदमाशी उनके आने की न यहां के विभागीय अधिकारियों को भनक रही और ना ही कोई बिजली विभाग का अधिकारी कर्मचारी ही नजर आया। ऊपर से हनुमान घाट सहित पूरे बंधे रोड पर जहां अंधेरा नजर आया वहीं दूसरी तरफ मोबाइल और टोर्च की रोशनी में ही ऊर्जा मंत्री भाषण देते नजर आए। जब बात हुई वापस जाने की तो अंधेरे में वह अपना चप्पल ही ढूंढते रहे।