मंत्री राजभर ने कहा कि कबूल निवासी सैयद सालार मसूद बहुत बड़ा पाजी था। वह मठ मंदिर लूटते हुए बहराइच पहुंचा था। ऐसे लोगों के नाम पर वहां मेला नहीं लगाना चाहिए। वक्फ बोर्ड पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत मुसलमान गरीब मुसलमानों को संपत्तियों का लाभ नहीं लेने देते। गरीबों का भी उनका लाभ मिलना चाहिए।
वहीं ईद पर “सौगात ए मोदी“ किट को ले कर उन्होंने कहा कि एक विंग है अल्पसंख्यक मोर्चा। यह भारतीय जनता पार्टी का एक संगठन है। वह ईद के अवसर पर एक बस्ता दे रहा है,जिसमे खाद्य सामग्री और दवाइयां इत्यादि हैं।