scriptMau News:नए साल के पहले दिन रेस्टोरेंट और पार्क हुए गुलजार, मंदिरों में उमड़ी भीड़ | Mau News: On the first day of the new year, restaurants and parks were bustling, crowds gathered in temples | Patrika News
मऊ

Mau News:नए साल के पहले दिन रेस्टोरेंट और पार्क हुए गुलजार, मंदिरों में उमड़ी भीड़

नव वर्ष के प्रथम दिन रेस्टोरेंट और पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन लोगों ने पार्कों में खूब मस्ती की।

मऊJan 01, 2025 / 08:30 pm

Abhishek Singh

New year 2025

Mau

2025 का आगाज हो चुका है। नव वर्ष के प्रथम दिन रेस्टोरेंट और पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन लोगों ने पार्कों में खूब मस्ती की। इसके साथ ही जिले के मंदिरों पर भी लोगों ने मत्था टेक कर भी नव वर्ष का स्वागत किया।
सबसे ज्यादा भीड़ नगर के सेल्फी प्वाइंट, रोज गार्डन , शीतला मंदिर,वन देवी माता धाम, कोयल मर्याद भवानी इत्यादि मंदिरों में रही। पार्कों में लोगों ने डीजे की धुन पर खूब धूम मचाई। इसके बाद लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट्स में लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया।

मौसम ने दिया साथ, भरपूर मना जश्न

मौसम ने भी लोगों का साथ देने की भरपूर कोशिश की। दोपहर बाद खिली अच्छी धूप ने लोगों को और मस्ती करने का मौका दिया। नए वर्ष के आगाज में लोग जश्न में डूबे दिखे। दूर दराज गांवों के युवक और युवतियों ने भी शहर का रुख किया। शहर में आज खूब भीड़ भी देखने को मिली।

Hindi News / Mau / Mau News:नए साल के पहले दिन रेस्टोरेंट और पार्क हुए गुलजार, मंदिरों में उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो