सबसे ज्यादा भीड़ नगर के सेल्फी प्वाइंट, रोज गार्डन , शीतला मंदिर,वन देवी माता धाम, कोयल मर्याद भवानी इत्यादि मंदिरों में रही। पार्कों में लोगों ने डीजे की धुन पर खूब धूम मचाई। इसके बाद लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट्स में लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया।
मौसम ने दिया साथ, भरपूर मना जश्न
मौसम ने भी लोगों का साथ देने की भरपूर कोशिश की। दोपहर बाद खिली अच्छी धूप ने लोगों को और मस्ती करने का मौका दिया। नए वर्ष के आगाज में लोग जश्न में डूबे दिखे। दूर दराज गांवों के युवक और युवतियों ने भी शहर का रुख किया। शहर में आज खूब भीड़ भी देखने को मिली।