scriptRail News: महाकुंभ की वजह से निरस्त 16 ट्रेनों का संचालन शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत | Mau News: Operation of 16 trains cancelled due to Maha Kumbh has started, passengers will get convenience | Patrika News
मऊ

Rail News: महाकुंभ की वजह से निरस्त 16 ट्रेनों का संचालन शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत

महाकुंभ मेले में उमड़ रही भीड़ की वजह से निरस्त 16 ट्रेनों का संचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है। इन ट्रेनों के संचालन से महानगरों में रहने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधा होगी। c c के ससमय संचालन से होली में घर आने वाले यात्रियों के लिए भी सहूलियत होगी।

मऊMar 01, 2025 / 01:50 pm

Abhishek Singh

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में उमड़ रही भीड़ की वजह से निरस्त 16 ट्रेनों का संचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है। इन ट्रेनों के संचालन से महानगरों में रहने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधा होगी। c c के ससमय संचालन से होली में घर आने वाले यात्रियों के लिए भी सहूलियत होगी। इन निरस्त ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली,मुंबई इत्यादि के लिए थीं,जो मऊ वाराणसी और प्रयागराज होते हुए चलाई जाती थीं।

महाकुंभ के दौरान ट्रेनों में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने मऊ से होकर दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित अन्य राज्यों को जाने वाली 16 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को 18 से 28 फरवरी तक 11 दिन के लिए निरस्त कर दिया था। महाकुंभ समाप्त होने के बाद अब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ सामान्य हो गई है। एक मार्च से इन सभी ट्रेनों का संचालन इनके निर्धारित रूट पर शुरू हो जाएगा। महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।

Hindi News / Mau / Rail News: महाकुंभ की वजह से निरस्त 16 ट्रेनों का संचालन शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत

ट्रेंडिंग वीडियो