scriptMau News: पुलिस अधीक्षक ने कराया एंटी रायट ड्रिल, अराजक तत्वों से निबटने का हुआ अभ्यास | Mau News: Superintendent of Police conducted anti-riot drill, practiced to deal with chaotic elements | Patrika News
मऊ

Mau News: पुलिस अधीक्षक ने कराया एंटी रायट ड्रिल, अराजक तत्वों से निबटने का हुआ अभ्यास

विषम परिस्थितियों में अराजक तत्वों से कैसे निबटा जाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक इला जी मारन ने आज पुलिस कर्मियों की कड़ी परीक्षा ली। रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में आज पुलिस कर्मियों ने इस बाबत जम कर प्रयास किया।

मऊApr 26, 2025 / 04:51 pm

Abhishek Singh

विषम परिस्थितियों में अराजक तत्वों से कैसे निबटा जाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक इला जी मारन ने आज पुलिस कर्मियों की कड़ी परीक्षा ली। रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में आज पुलिस कर्मियों ने इस बाबत जम कर प्रयास किया। इसमें उन्हें एंटी रायट ड्रिल और दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई।

अभ्यास के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री महेश सिंह अत्रि, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी घोसी ,क्षेत्राधिकरी मधुबन, प्रतिसार निरीक्षक, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण तथा महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहें । तत्पश्चात् समस्त पुलिस कर्मियों को अराजक तत्वों/उपद्रवियों से निपटने के लिए अश्रु गैस, स्टन ग्रेनेड, रबड बुलेट, मिर्ची बम, एण्टीराइट गन आदि अस्त्र-शस्त्र चलवाकर बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुए बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया । शस्त्र प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया तथा दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिक्स का क्रमवार अभ्यास कराया गया।

अभ्यास के दौरान महोदय द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया तदोपरान्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि ड्यूटी के दौरान सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके। भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का प्रयोग करे, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी के दौरान दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे ।

Hindi News / Mau / Mau News: पुलिस अधीक्षक ने कराया एंटी रायट ड्रिल, अराजक तत्वों से निबटने का हुआ अभ्यास

ट्रेंडिंग वीडियो