scriptMau News : साथ जीने मरने की कसमें खा कर घर से निकले थे प्रेमी युगल, अब युवक की मिली लाश | Mau News: The lovers had left home after taking vows to live and die together, now the body of the young man has been found | Patrika News
मऊ

Mau News : साथ जीने मरने की कसमें खा कर घर से निकले थे प्रेमी युगल, अब युवक की मिली लाश

साथ जीने मरने की कसमें खा कर गुजरात पहुंचे प्रेमी युगल में से युवक की मौत हो गई वहीं युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मऊJan 18, 2025 / 08:59 am

Abhishek Singh

breaking news

रतलाम में डीपीसी निरीक्षण के दौरान हिंदी पढ़ने को जब बाेले तब बच्चे दाएं-बाएं देखने लगे

मऊ जिले के सरायलखंसी थानाक्षेत्र के कहिनौर गांव से साथ जीने मरने की कसमें खा कर गुजरात पहुंचे प्रेमी युगल में से युवक की मौत हो गई वहीं युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है। युवक की मौत का समाचार सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं।

मामा के घर रहता था युवक

आपको बता दें कि अनमोल चौधरी (20) पुत्र संजीत मूलरूप से आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर का रहने वाला था। पिता की मौत के बाद से वह सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर निवासी अपने मामा अनिल कनौजिया के पास रहता था।
सात जनवरी को उस पर दूसरे समुदाय की महिला ने नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में उसकी खोजबीन में जुटी थी।


इसी बीच पता चला कि युवक और युवती दोनों ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी में जन देने की कोशिश की । युवती को तो बचा लिया गया परंतु युवक का शव नदी में से बरामद हुआ। युवती का इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल में चल रहा है। उनकी पहचान आधार कार्ड से होने पर अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

सरायलखंसी एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, परिजनों ने गुजरात पुलिस के फोन आने पर हमें अवगत कराया, साथ ही इस मामले में गुजरात पुलिस ने हम से संपर्क साधा था। बताया कि युवक पर किशोरी को भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज है।

Hindi News / Mau / Mau News : साथ जीने मरने की कसमें खा कर घर से निकले थे प्रेमी युगल, अब युवक की मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो