मामा के घर रहता था युवक
आपको बता दें कि अनमोल चौधरी (20) पुत्र संजीत मूलरूप से आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर का रहने वाला था। पिता की मौत के बाद से वह सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर निवासी अपने मामा अनिल कनौजिया के पास रहता था।इसी बीच पता चला कि युवक और युवती दोनों ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी में जन देने की कोशिश की । युवती को तो बचा लिया गया परंतु युवक का शव नदी में से बरामद हुआ। युवती का इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल में चल रहा है। उनकी पहचान आधार कार्ड से होने पर अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
सरायलखंसी एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, परिजनों ने गुजरात पुलिस के फोन आने पर हमें अवगत कराया, साथ ही इस मामले में गुजरात पुलिस ने हम से संपर्क साधा था। बताया कि युवक पर किशोरी को भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज है।