scriptUP weather: पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा गलन, होगी बारिश,जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल | Mau weather: Western disturbance will increase melting, it will rain, know what will be the weather condition | Patrika News
मऊ

UP weather: पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा गलन, होगी बारिश,जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। वैज्ञानिकों के अनुसार मऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई प्रदेशों में बारिश के साथ घना कोहरा छाया रहेगा।

मऊDec 08, 2024 / 02:28 pm

Abhishek Singh

Weather Forecast: अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में तेजी से गिरेगा तापमान, IMD का बड़ा अपडेट
Weather News: दिसंबर का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। धीरे धीरे ठंड बढ़ने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। वैज्ञानिकों के अनुसार मऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई प्रदेशों में बारिश के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रहेगी जिससे गाड़ियों के आवागमन में परेशानी हो सकती है।

बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज चमकीली धूप खिली रहेगी और मौसम साफ बना रहेगा।
आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के मद्देनजर किसानों को फसलों को सुरक्षित रखने के लिए अग्रिम तैयारी कर लेनी चाहिए।

Hindi News / Mau / UP weather: पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा गलन, होगी बारिश,जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो