scriptश्रीमानजी, कैसे करूंगी डिलीवरी, कुछ तो शर्म करो! सिर्फ 10 दिन की छुट्टी देने पर सिपाही की पत्नी ने SSP को लताड़ा | Sir, have some shame! SSP gave only 10 days leave on wife's deliveryPoliceman's wife made a strong attack on SSP | Patrika News
मेरठ

श्रीमानजी, कैसे करूंगी डिलीवरी, कुछ तो शर्म करो! सिर्फ 10 दिन की छुट्टी देने पर सिपाही की पत्नी ने SSP को लताड़ा

पत्नी की डिलीवरी के लिए सिपाही ने 45 दिन का अवकाश मांगा तो एसएसपी ने 10 दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इससे नाराज सिपाही की पत्नी ने एक्स पर एसएसपी के खिलाफ पोस्ट डाल दी। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकारियों में भी खलबली मच गई।

मेरठMar 31, 2025 / 08:11 am

Aman Pandey

मेरठ की खबर, पति-पत्नी, सिपाही की पत्नी ने किया पोस्ट, मेरठ एसएसपी, हेड कांस्टेबल ने मांगी छुट्टी, यूपी लेटेस्ट न्यूज, meerut news, husband-wife, constable news, meerut ssp, head constable demand leave
हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार यूपी-112 पीआरवी पल्लवपुरम पर चालक हैं। सिपाही की पत्नी दीपा की डिलीवरी होनी है। 20 मार्च को प्रवीण कुमार ने पत्नी के प्रसव के लिए 3 अप्रैल से 45 दिन का अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया।

सिपाही की पत्नी का ट्वीट बना सोशल मीडिया सेंसेशन

परिवहन प्रभारी ने 27 मार्च को उसके आवेदन पर 30 दिन का अवकाश स्वीकृत कर रिपोर्ट यूपी 112 के प्रभारी एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र को भेज दी। उन्होंने इसी दिन संस्तुति कर स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र एसएसपी को भेज दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने दस दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इससे नाराज दीपा ने 28 मार्च को अपने एक्स एकाउंट दीपा कोहली से एसएसपी को मैसेज पोस्ट किया व उसके साथ स्वीकृत प्रार्थना पत्र भी अपलोड किया।

पुलिसवाले की पत्नी ने SSP से किया सवाल

इसमें लिखा, श्रीमान एसएसपी मेरठ जी का मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद, श्रीमानजी साथ ही ये भी बता देते की मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं, श्रीमानजी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए। दीपा कोहली का यह पोस्ट एक्स पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: ईद पर लखनऊ में 30-31 मार्च को 27 रूट डायवर्जन लागू, सफर से पहले देखें पूरा ट्रैफिक प्लान

एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि ट्वीट की जांच और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच एसपी लाइन्स को सौंपी गई है। सभी पक्षों से जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Meerut / श्रीमानजी, कैसे करूंगी डिलीवरी, कुछ तो शर्म करो! सिर्फ 10 दिन की छुट्टी देने पर सिपाही की पत्नी ने SSP को लताड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो