सिपाही की पत्नी का ट्वीट बना सोशल मीडिया सेंसेशन
परिवहन प्रभारी ने 27 मार्च को उसके आवेदन पर 30 दिन का अवकाश स्वीकृत कर रिपोर्ट यूपी 112 के प्रभारी एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र को भेज दी। उन्होंने इसी दिन संस्तुति कर स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र एसएसपी को भेज दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने दस दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इससे नाराज दीपा ने 28 मार्च को अपने एक्स एकाउंट दीपा कोहली से एसएसपी को मैसेज पोस्ट किया व उसके साथ स्वीकृत प्रार्थना पत्र भी अपलोड किया।
पुलिसवाले की पत्नी ने SSP से किया सवाल
इसमें लिखा, श्रीमान एसएसपी मेरठ जी का मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद, श्रीमानजी साथ ही ये भी बता देते की मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं, श्रीमानजी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए। दीपा कोहली का यह पोस्ट एक्स पर वायरल हो गया। यह भी पढ़ें:
ईद पर लखनऊ में 30-31 मार्च को 27 रूट डायवर्जन लागू, सफर से पहले देखें पूरा ट्रैफिक प्लान एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि ट्वीट की जांच और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच एसपी लाइन्स को सौंपी गई है। सभी पक्षों से जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।