scriptमुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है? उठी डीएनए टेस्ट की मांग, भाई बोला-‘बच्चा सौरभ का तो…’ | Patrika News
मेरठ

मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है? उठी डीएनए टेस्ट की मांग, भाई बोला-‘बच्चा सौरभ का तो…’

मेरठ में चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान गर्भवती है। जेल में बंद मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल से डॉक्टर बुलाए। सात अप्रैल को डॉक्टर कोमल ने जिला जेल में उसका टेस्ट किया, जिसमें उसकी प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई।

मेरठApr 08, 2025 / 06:37 pm

Prateek Pandey

saurabh murder case
जेल मेन्युअल के मुताबिक जन्म के बाद छह साल तक बच्चा जेल परिसर में अपनी मां के साथ बैरक में रह सकता है। मीडिया से बात करते हुए मृतक सौरभ के भाई राहुल ने कई बातें कही।

‘बच्चा सौरभ का तो स्वीकार करेंगे: राहुल

राहुल ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि मुस्कान गर्भवती है। यदि बच्चा सौरभ का है, तो हम उसे स्वीकार करेंगे और पालेंगे भी। अगर बच्चा सौरभ का नहीं हुआ तो हमें इस बच्चे से कोई मतलब नहीं होगा। इसके लिए पुलिस कानूनी रूप से डीएनए टेस्ट करवाए।
यह भी पढ़ें

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से SIT ने ढाई घंटे की पूछताछ के बाद खत्म की कार्रवाई, बोले- जांच में करते रहेंगे सहयोग

बच्चा साहिल का होने की संभावना ज्यादा

राहुल ने आगे कहा कि वैसे हमें उम्मीद कम है कि बच्चा सौरभ का होगा। क्योंकि वह लंदन से आने के बाद कुल छह दिन ही मुस्कान के साथ रहा। उसके बाद मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुस्कान लगातार साहिल के साथ रही। उत्तराखंड और हिमाचल की जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें वह नशे में दिख रही है। साहिल के साथ उसके संबंध भी बने होंगे। मुझे तो लगता है कि बच्चा साहिल का हो सकता है या किसी तीसरे शख्स का भी हो सकता है। हालांकि, हमें तीसरे शख्स की कोई जानकारी नहीं है। मगर फिर भी अगर यह सौरभ का बच्चा है, तो वह हमारे परिवार का हिस्सा बनकर रहेगा। लेकिन उससे पहले डीएनए टेस्ट करवाया जाए।
यह भी पढ़ें

पकड़ा गया सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी, कारण जान दंग रह गए अधिकारी

गौरतलब है कि लंदन से मेरठ लौटे सौरभ कुमार की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था। हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को अपने मायके में छोड़ दिया था। हत्या के बाद वह साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी।

Hindi News / Meerut / मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है? उठी डीएनए टेस्ट की मांग, भाई बोला-‘बच्चा सौरभ का तो…’

ट्रेंडिंग वीडियो