scriptUP: शुक्रवार को प्रदेश के 50 जिलों में बारिश, 40 में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी की चेतावनी  | there is warning of rain in 50 districts of UP, thunderstorm in 40 and storm in 14 districts | Patrika News
मेरठ

UP: शुक्रवार को प्रदेश के 50 जिलों में बारिश, 40 में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी की चेतावनी 

UP Rain: उत्तर प्रदेश के मौसम ने जबरदस्त यू-टर्न लिया है। मौसम विभाग ने पुरे प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की है। प्रदेश में बारिश, वज्रपात और आंधी की आशंका है। आइये बताते हैं कौन-कौन से जिले इसकी चपेट में आने वाले हैं ? 

मेरठApr 10, 2025 / 09:23 pm

Nishant Kumar

UP

UP

UP Weather 10 April 2025, Friday: बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मौसम ने जबरदस्त करवट लिया। आंधी के साथ-साथ बारिश ने पुरे प्रदेश को अपनी जद में ले लिया। प्रदेश के पूर्वी, तराई, अवध क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में सुबह से ही झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने अभी शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा ? 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुई तेज बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ रहा। इसके प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के मिलने से मौसम में यह बदलाव आया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी इसका असर देखने को मिलेगा, जिससे बारिश की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ सकते हैं। साथ ही दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

इन इलाकों में बिजली कड़कने और गिरने की आशंका 

प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

यहां फिर सकते हैं ओले 

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 
यह भी पढ़ें

लखनऊ में मौसम की तबाही: घनघोर अंधेरा, तेज़ तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट ने मचाया हड़कंप

यहां चलेगी तेज आंधी और गरजेंगे बादल 

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास इलाकों में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है। 

Hindi News / Meerut / UP: शुक्रवार को प्रदेश के 50 जिलों में बारिश, 40 में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी की चेतावनी 

ट्रेंडिंग वीडियो