scriptUP Crime : मदरसे की छात्रा से मौलाना करता रहा रेप, गर्भवती होने पर… | UP Crime Maulana rapes Madrasa student | Patrika News
मेरठ

UP Crime : मदरसे की छात्रा से मौलाना करता रहा रेप, गर्भवती होने पर…

UP Crime : मौलवी की पत्नी पर भी यौन शोषण में शामिल रहने के आरोप पीड़िता ने लगाए हैं। प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि पीड़िता मौलवी की रिश्तेदार है।

मेरठJul 06, 2025 / 12:00 am

Shivmani Tyagi

UP Crime

प्रतीकात्मक फोटो

UP Crime : मेरठ के एक मदरसे की यह घटना आपको हैरान कर देगी। आरोप है कि मदरसे में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ मदरसे का मौलाना रेप करता रहा। जब छात्रा गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवा दिया। अब मामला खुलने पर पुलिस ने आरोपी मौलाना और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता मौलाना की रिश्तेदार भी बताई जा रही है।

तीन साल तक करता रहा यौन शोषण ( UP Crime )

घटना मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है। इसी क्षेत्र के एक मदरसे में बिहार की लड़की पढ़ाई करती थी। अब 22 वर्षीय इस युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि मदरसे का मौलवी तीन साल तक उसका यौन शोषण करता रहा। आरोप लगाया कि मौलाना की पत्नी भी इस कृत्य में मौलाना का साथ देती रही। यह भी बताया कि जब उसने अपने साथ हो रहे इस अत्याचार का विरोध करने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं युवती का यह भी कहना है कि उसे बंधक भी बनाया गया। पीड़िता के अनुसार जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवा दिया गया।

प्रेम प्रसंग का मामला भी आ रहा सामने

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि लोहिया नगर थाने में युवती ने तहरीर दी थी। पीड़िता मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से बिना देरी किए कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने अपने बयानों में मौलाना पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि मौलाना और पीड़िता आपस में रिश्तेदार भी हैं। प्राथमिक पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ रहा है।

Hindi News / Meerut / UP Crime : मदरसे की छात्रा से मौलाना करता रहा रेप, गर्भवती होने पर…

ट्रेंडिंग वीडियो