फायर की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने किसी तरह से व्यवस्था संभालते हुए दुर्घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पुलिस द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि डंपर के चालक बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद 45 वर्ष निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल की जलने से डंफर के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने डंपर के चेंबर में शव के अवशेष को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। बताया गया कि गेहूं लदा ट्रक गलत साइड से आ रहा था। इसी कारण दुर्घटना हुई है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गए थे।