scriptIndia Railways: ट्रैक पर जलभराव से मचा हड़कंप, 26 ट्रेनें बीच रास्ते में रोकी गईं, यात्रियों को 6 घंटे तक हुई परेशानी | 26 trains were stopped mid-way due to waterlogging | Patrika News
मुरादाबाद

India Railways: ट्रैक पर जलभराव से मचा हड़कंप, 26 ट्रेनें बीच रास्ते में रोकी गईं, यात्रियों को 6 घंटे तक हुई परेशानी

Waterlogging Indian Railways News: यूपी के मुरादाबाद में तेज बारिश के कारण रेलवे यार्ड में जलभराव हो गया, जिससे सिग्नल और प्वाइंट फेल हो गए। मुरादाबाद-दिल्ली, लखनऊ और सहारनपुर रूट की 26 ट्रेनें बीच रास्ते में रोकनी पड़ीं।

मुरादाबादJul 08, 2025 / 06:09 pm

Mohd Danish

26 trains were stopped mid-way due to waterlogging

India Railways: ट्रैक पर जलभराव से मचा हड़कंप | Image Source – Social Media

Waterlogging Indian Railways News In Hindi: सोमवार रात मुरादाबाद में हुई तेज बारिश के चलते रेलवे यार्ड में पानी भर गया, जिससे सिग्नल और प्वाइंट फेल हो गए। इसके चलते मुरादाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-लखनऊ और मुरादाबाद-सहारनपुर रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। स्थिति यह रही कि 26 ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा।

यात्रियों को छह घंटे तक झेलनी पड़ी मुसीबत

बारिश के बाद मुरादाबाद लाइनपार इलाके के नाले उफान पर आ गए, जिससे ट्रैक पर पानी भर गया। रात 10 बजे बारिश तेज हुई और 10:30 बजे तक यार्ड के प्वाइंट फेल होने लगे। यह स्थिति रात एक बजे तक बनी रही। इस दौरान यात्रियों को छह घंटे तक स्टेशनों और ट्रेनों में फंसे रहना पड़ा।

कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित, मुरादाबाद और आसपास रुकी रहीं

हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल को रात 9:52 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर रोकना पड़ा। इसके बाद 10:30 बजे जनता एक्सप्रेस, 10:40 बजे योगनगरी ऋषिकेश समर स्पेशल, और 11 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस को कटघर स्टेशन पर रोका गया।
11:30 बजे रानीखेत एक्सप्रेस मूंढापांडे स्टेशन पर खड़ी हो गई। राजगीर से आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस भी देर रात बरेली में फंसी रही। छोटे स्टेशनों पर भी कई ट्रेनें खड़ी करनी पड़ीं।

रेलवे ने पंप लगाकर निकाला पानी, दो बजे के बाद हुआ संचालन शुरू

स्थिति को देखते हुए रेलवे ने रात में ही पंप लगाकर जलनिकासी शुरू कर दी। करीब दो बजे ट्रैक से पानी कम होने के बाद रेल संचालन आंशिक रूप से बहाल हो सका।

दिन की ट्रेनें भी आईं देर से

मंगलवार को दिन में चलने वाली ट्रेनों पर भी असर दिखा। बरेली से आने वाली आला हजरत एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से मुरादाबाद पहुंची। शहीद एक्सप्रेस और मुंबई एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे लेट हुईं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हर साल नालों के उफनाने से यही स्थिति बनती है। रेलवे ट्रैक पर क्रॉस ड्रेनेज बनाया जा रहा है, लेकिन नगर निगम और प्रशासन को भी जलभराव से निपटने के लिए ठोस इंतजाम करने चाहिए।

इन ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा

  • 15127 – काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
  • 13009 – दून एक्सप्रेस
  • 13258 – जनसाधारण एक्सप्रेस
  • 14242 – नौचंदी एक्सप्रेस
  • 14208 – पद्मावत एक्सप्रेस
  • 12524 – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
  • 12230 – लखनऊ मेल
  • 15012 – चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस

Hindi News / Moradabad / India Railways: ट्रैक पर जलभराव से मचा हड़कंप, 26 ट्रेनें बीच रास्ते में रोकी गईं, यात्रियों को 6 घंटे तक हुई परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो