scriptUP Weather: यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी और वज्रपात का अलर्ट | Alert of drizzle and thunderstorm in next 48 hours in UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी और वज्रपात का अलर्ट

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों में मौसम करवट लेगा। 18 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और कुछ इलाकों में वज्रपात की संभावना जताई गई है।

मुरादाबादJan 22, 2025 / 06:29 pm

Mohd Danish

Alert of drizzle and thunderstorm in next 48 hours in UP

UP Weather: यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम..

UP Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश और हवा की दिशा में बदलाव की संभावना जताई है। खासकर मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, अमरोहा और रामपुर जैसे प्रमुख शहरों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बर्फीली हवा चलने का अनुमान है। इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में वज्रपात की आशंका है।

गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 22 और 23 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में महिला ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कहे अपशब्द, मुकदमा हुआ दर्ज

घने कोहरे का अलर्ट

मुरादाबाद, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, रामपुर और आसपास के इलाकों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर समेत 40 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी और वज्रपात का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो