scriptमुरादाबाद में कांस्टेबल ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में मचा कोहराम | Constable commits suicide in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में कांस्टेबल ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में मचा कोहराम

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में होली से एक दिन बाद कांस्टेबल ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसे के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

मुरादाबादMar 16, 2025 / 04:39 pm

Mohd Danish

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में रविवार सुबह 11 बजे कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर थाना मझोला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
थाना मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि मृतक कांस्टेबल मझोला थाना क्षेत्र में पीआरवी 112 में तैनात था और उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही की शिनाख्त अमित कुमार पुत्र सोमपाल सिंह के रूप में की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस द्वारा जानकारी में बताया कि मृतक सिपाही अमित कुमार दो महीने से प्रकाश नगर में रह रहा था। सुबह 11 बजे उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में कांस्टेबल ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो