लाठी-डंडों से किया लहूलुहान
उस समय तो मामला शांत हो गया। लेकिन थोड़ी देर बाद सद्दाम और उसके तीन बेटे शेर मोहम्मद, शाहनवाज और शाहरुख ने लाठी-डंडों से हामिद और शायरा को लाठी-डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए। हमले में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक युवक शाहरुख गिरफ्तार
आनन-फानन में परिवार के लोग घायल दंपति को लेकर थाना डिलारी पहुंचे। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा घायल दंपति को मेडिकल और इलाज के मुरादाबाद जिला अस्पताल भेज दिया। थाना डिलारी इंस्पेक्टर ने बताया कि पति-पत्नी की हालत गंभीर है। इसलिए उनका इलाज कराया जा रह है। साथ ही एक हमला करने वाले एक युवक शाहरुख गिरफ्तार किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से इंसाफ की गुहार
उधर, पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि सद्दाम और उसके बेटे दबंग तरह के लोग हैं। जी आए दिन मारपीट और झगड़ा करते हैं। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपियों ने दंपति को मरा समझकर छोड़ा और फिर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए।