scriptबीच-बचाव करने गए दंपति पर हमला, लाठी-डंडों से किया लहूलुहान, एक गिरफ्तार | couple went intervene were attacked beaten with sticks Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

बीच-बचाव करने गए दंपति पर हमला, लाठी-डंडों से किया लहूलुहान, एक गिरफ्तार

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीच-बचाव करने गए दंपति पर उनके ही परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। जिसमे हामिद (60) और शायरा (49) गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुरादाबादMar 16, 2025 / 10:20 pm

Mohd Danish

couple went intervene were attacked beaten with sticks Moradabad

Moradabad News: बीच-बचाव करने गए दंपति पर हमला..

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना डिलारी ग्राम अदलपुर अट्टा माफी निवासी हामिद अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार सुबह हामिद का छोटा भाई सद्दाम परिवार के किसी सदस्य के साथ झगड़ा कर रहा था। जिसे देख सद्दाम के बड़े भाई हामिद और भाभी शायरा बीच-बचाव कराने लगे।

लाठी-डंडों से किया लहूलुहान

उस समय तो मामला शांत हो गया। लेकिन थोड़ी देर बाद सद्दाम और उसके तीन बेटे शेर मोहम्मद, शाहनवाज और शाहरुख ने लाठी-डंडों से हामिद और शायरा को लाठी-डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए। हमले में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक युवक शाहरुख गिरफ्तार

आनन-फानन में परिवार के लोग घायल दंपति को लेकर थाना डिलारी पहुंचे। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा घायल दंपति को मेडिकल और इलाज के मुरादाबाद जिला अस्पताल भेज दिया। थाना डिलारी इंस्पेक्टर ने बताया कि पति-पत्नी की हालत गंभीर है। इसलिए उनका इलाज कराया जा रह है। साथ ही एक हमला करने वाले एक युवक शाहरुख गिरफ्तार किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद से आकाश पाल को बनाया भाजपा जिलाध्यक्ष, गिरीश भंडूला बने महानगर अध्यक्ष

पुलिस से इंसाफ की गुहार

उधर, पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि सद्दाम और उसके बेटे दबंग तरह के लोग हैं। जी आए दिन मारपीट और झगड़ा करते हैं। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपियों ने दंपति को मरा समझकर छोड़ा और फिर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए।

Hindi News / Moradabad / बीच-बचाव करने गए दंपति पर हमला, लाठी-डंडों से किया लहूलुहान, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो