पिता ने घर से गायब होने की जानकारी दी
युवती के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी 8 अप्रैल को बिना बताए घर से कहीं चली गई। जाते समय उसने घर में रखी 50 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले लिए थे। जब पिता ने अपनी बेटी को आसपास और रिश्तेदारी में ढूंढा, तो उसका कोई पता नहीं चला।
पुलिस में दी तहरीर
पिता ने मझोला थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उनका आरोप है कि अंकित नामक युवक ने उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे घर से भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम युवती की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।