scriptउत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू, 13 जिलों में हीटवेव का कहर, इन इलाकों में लू की चेतावनी | heat wave has started in Uttar Pradesh | Patrika News
मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू, 13 जिलों में हीटवेव का कहर, इन इलाकों में लू की चेतावनी

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का असर बढ़ने लगा है। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, और कई जिलों में हॉट डे अलर्ट जारी किया गया है।

मुरादाबादMar 27, 2025 / 08:15 am

Mohd Danish

heat wave has started in Uttar Pradesh

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू

Heat wave has started in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में दिन के समय मौसम साफ और गर्म हो गया है। तीखी धूप और लू जैसी परिस्थितियों के चलते गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हॉट-डे की स्थिति बन सकती है।

तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। विभाग ने पहले ही इसके संकेत दिए थे। खासतौर पर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हॉट डे की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में जारी हुआ हॉट-डे अलर्ट

मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बांदा, चित्रकूट, संभल, कौशांबी, प्रयागराज, बिजनौर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली और आसपास के क्षेत्रों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च को भी पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहेगा और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। 29 मार्च को भी तेज हवा चलने की संभावना है, जबकि 30 और 31 मार्च को प्रदेश में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।

अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव संभव

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 27 मार्च को दक्षिणी यूपी और झांसी समेत बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में उष्ण दिवस की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, अगले दो से तीन दिनों तक पछुआ हवाओं के चलते तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Hindi News / Moradabad / उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू, 13 जिलों में हीटवेव का कहर, इन इलाकों में लू की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो