scriptMoradabad News: एसटी हसन ने रानी पद्मावती पर दिए बयान पर मांगी माफी, जानें क्या था पूरा मामला | In Moradabad ST Hasan apologized for his statement on Padmavat | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: एसटी हसन ने रानी पद्मावती पर दिए बयान पर मांगी माफी, जानें क्या था पूरा मामला

Moradabad News: उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने रानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताने वाले अपने बयान पर माफी मांगी है।

मुरादाबादJan 07, 2025 / 04:13 pm

Mohd Danish

In Moradabad ST Hasan apologized for his statement on Padmavat

Moradabad News: एसटी हसन ने रानी पद्मावती पर दिए बयान पर मांगी माफी

Moradabad News Today: मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने रानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताने वाले अपने बयान पर माफी मांगी है। गौरतलब है कि डॉ. एसटी हसन का ये माफीनामा अपने दिए गए बयान के पांच दिनों के बाद आया है, उनके बयान आने के बाद से एसटी हसन हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गए थे।

संबंधित खबरें

सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने रानी पद्मावती के जौहर पर अपने द्वारा मांगे गए बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा हे कि मेरे बयान को तोड-मरोड़ कर पेश किया गया। मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं था।

जानें क्या था पूरा मामला

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने रानी पद्मावती के जौहर को लेकर विवादित बयान दिया था। पूर्व सपा सांसद ने कहा था कि जौहर की बात कोरा झूठ है, जौहर जैसी कोई घटना इतिहास में कभी हुई ही नहीं। पूर्व सांसद ने कहा कि इतिहासकार मानते हैं कि रानी पद्मावती ने कभी जौहर किया ही नहीं था। ये अफवाह सिर्फ हिंदुओं को डराने के लिए फैलाई गई थी।
इतना ही नहीं, पूर्व सांसद ने विदेशी आक्रमणकारी तैमूर के बलात्कारी होने के सुबूत भी मांगे। पूर्व सांसद ने कहा कि क्या कुमार विश्वास के पास इस बात के सुबूत हैं कि तैमूर ने हिंदुस्तान में आकर यहां की महिलाओं से बलात्कार किया था।
यह भी पढ़ें

रामपुर में ठंड का कहर, हार्ट अटैक से 3 की मौत, ठंड से बढ़े हार्ट अटैक के मामले

दरअसल पूर्व सांसद एसटी हसन का ये बयान कुमार विश्वास की सैफ-करीना पर की गई टिप्पणी की प्रतिक्रिया में आया था। कुमार विश्वास ने बेटे का नाम तैमूर रखने पर सैफ-करीना को मुरादाबाद में 30 दिसंबर को टिप्पणी की थी।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: एसटी हसन ने रानी पद्मावती पर दिए बयान पर मांगी माफी, जानें क्या था पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो