scriptMoradabad Crime: प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर, इस बात से था नाराज, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा | Lover murdered girlfriend in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Crime: प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर, इस बात से था नाराज, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है।

मुरादाबादDec 29, 2024 / 06:45 pm

Mohd Danish

Lover murdered girlfriend in Moradabad

Moradabad Crime: प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर..

Moradabad Crime News: मुरादाबाद में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। उसने उस्तरे से अपनी शादीशुदा प्रेमिका का गला रेत दिया। जिससे पलभर में उसकी मौत हो गई। दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे। प्रेमी युवक ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को रास्ते से हटाया था। पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

उस्तरे से गला रेतकर की हत्या

मुरादाबाद पुलिस ने आकांक्षा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। प्रेमी युवक मोहित सैनी ने ही अपनी प्रेमिका अकांक्षा की हत्या अपने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने प्रेमिका को अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर बैठाकर ले गया था। रास्ते में बहाने से बाइक रोकी, दोस्त ने आकांक्षा का हाथ पकड़ लिया और उसने उस्तरे से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें

संभल हिंसा में आतंकवादी कनेक्शन की जांच, शाकिर साठा की भूमिका पर सवाल

शादीशुदा थी महिला आकांक्षा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा ने सद्दाम से पहले शोएब से शादी की थी। आकांक्षा की उससे तीन साल की बेटी भी है। आकांक्षा ने शोएब से मिलना जुलना शुरू कर दिया था। मोहित के परिजन उसकी शादी के लिए लड़की देख रहे थे। मोहित अब अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहता था। साथ ही उसे शक था कि आकांक्षा अपने पति से भी संपर्क में हैं। इस लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Crime: प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर, इस बात से था नाराज, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो