scriptMoradabad Weather: राहत के बाद आसमान में फिर छाया घना कोहरा, ठंड से कांपे लोग | Moradabad Weather Today news today in hindi | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Weather: राहत के बाद आसमान में फिर छाया घना कोहरा, ठंड से कांपे लोग

Moradabad Weather: यूपी के मुरादाबाद में शनिवार सुबह कोहरे और ठंड ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। दृश्यता कम होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं।

मुरादाबादJan 18, 2025 / 08:46 pm

Mohd Danish

Moradabad Weather Today news today in hindi

Moradabad Weather: राहत के बाद आसमान में फिर छाया घना कोहरा..

Moradabad Weather Today: मुरादाबाद जिले में आसमान में छाए घने कोहरे के बीच शनिवार सुबह मौसम ठंडा रहा। कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम रही। नेशनल और स्टेट हाईवे संग अन्य मार्गों पर यातायात संचालन प्रभावित हुआ। ठिठुरन से बेहाल हर कोई अलाव व हीटर के आसपास सिमटा दिखा। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। शुक्रवार सुबह से ही जिले के आसमान में तेज धूप खिली थी। इसके बाद लोगों को सर्दी से राहत मिली थी।
यह भी पढ़ें

हिंदू कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की एक्सीडेंट में मौत, रोडवेज बस ने मारी टक्कर

शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त

लेकिन शाम ढलते ही सर्दी का सितम फिर शुरू हो गया। शनिवार सुबह बादल और घने कोहरे के बीच हुई। पूरे दिन शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। ठंड से जनजीवन कांप उठा। वहीं कोहरे के चलते रोडवेज बसों व ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव व हीटर का सहारा लेते नजर आए।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Weather: राहत के बाद आसमान में फिर छाया घना कोहरा, ठंड से कांपे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो