20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिन बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्म हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा। अनुमान है कि 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा।
शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। बुधवार को भी मौसम साफ रहने और तेज धूप पड़ने की संभावना है। अगले एक हफ्ते में बारिश या बूंदाबांदी का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। हालांकि, गुरुवार से मौसम में बदलाव आएगा और तेज हवाएं चलेंगी।
27 मार्च से गर्मी का असर होगा तेज
मौसम विभाग ने 27 मार्च से यूपी में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, रामपुर, आगरा समेत सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप की तपिश तेज होगी। तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है। 30 मार्च तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है और इस बीच किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।