scriptमुरादाबाद में झोलाछाप ने लगा दिया इंजेक्शन, 5 मिनट बाद युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम | quack gave an injection in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में झोलाछाप ने लगा दिया इंजेक्शन, 5 मिनट बाद युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक युवक की मौत झोलाछाप डॉक्टर के हाथों हो गई। झोलाछाप ने युवक को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके लगते ही युवक की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

मुरादाबादMar 17, 2025 / 02:38 pm

Mohd Danish

quack gave an injection in Moradabad

मुरादाबाद में झोलाछाप ने लगा दिया इंजेक्शन

Moradabad News Today: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में झोलाछाप के इलाज से युवक की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें

संभल में शाही जामा मस्जिद का रंगाई-पुताई का काम शुरू, ASI की निगरानी में हो रहा कार्य

जानकारी के अनुसार, थाना मझोला इलाके के सूर्य नगर निवासी सोनू कश्यप (25) फर्म में काम करता था। उसे कई दिन से बुखार आ रहा था। रविवार को युवक को परिवार के लोगों ने मोहल्ले में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप को दिखाया। सोनू के पिता दिनेश कश्यप का आरोप है कि झोलाछाप ने उसे इंजेक्शन लगा दिया था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे किसी दूसरे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में झोलाछाप ने लगा दिया इंजेक्शन, 5 मिनट बाद युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो