scriptUP Rain Alert: यूपी में रिमझिम बारिश से होगा ठंडक का अहसास, जानें IMD का अपडेट | There will be a feeling of coolness due to drizzling rain in UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rain Alert: यूपी में रिमझिम बारिश से होगा ठंडक का अहसास, जानें IMD का अपडेट

UP Rain: यूपी में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। बारिश और कोहरे के साथ तापमान में गिरावट की आशंका है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

मुरादाबादFeb 02, 2025 / 10:32 pm

Mohd Danish

There will be a feeling of coolness due to drizzling rain in UP

UP Rain Alert: यूपी में रिमझिम बारिश से होगा ठंडक का अहसास..

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। पिछले कुछ दिनों से ठंड से राहत महसूस कर रहे लोगों को फिर से बदलते मौसम का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ हल्का से मध्यम कोहरा भी छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर जिलों में बारिश की संभावना है।

3 से 5 फरवरी को होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है। जिसका असर पूरे यूपी में नजर आएगा। 3 फरवरी को जहां पश्चिमी यूपी में मध्यम से तेज बारिश होगी। वहीं 4 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में रिमझिम बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश हो सकती है। जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया यौन शोषण, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जानें IMD का अपडेट

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 3 फरवरी को प्रदेश के अलग अलग जिलों जैसे कि बिजनौर से लेकर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर से लेकर संभल, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर के साथ ही गाजियाबाद, मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में हल्की बारिश पड़ सकती है। यूपी के कई जिलों में कोहरा पड़ने के आसार है और शीतलहर की मार भी लोगों को झेलनी पड़ सकती है।

Hindi News / Moradabad / UP Rain Alert: यूपी में रिमझिम बारिश से होगा ठंडक का अहसास, जानें IMD का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो