3 से 5 फरवरी को होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है। जिसका असर पूरे यूपी में नजर आएगा। 3 फरवरी को जहां पश्चिमी यूपी में मध्यम से तेज बारिश होगी। वहीं 4 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में रिमझिम बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश हो सकती है। जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं। जानें IMD का अपडेट
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 3 फरवरी को प्रदेश के अलग अलग जिलों जैसे कि बिजनौर से लेकर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर से लेकर संभल, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर के साथ ही गाजियाबाद, मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में हल्की बारिश पड़ सकती है। यूपी के कई जिलों में कोहरा पड़ने के आसार है और शीतलहर की मार भी लोगों को झेलनी पड़ सकती है।