scriptUP Weather: मकर संक्रांति के बाद फिर पलटेगा यूपी का मौसम, बारिश के बीच घने कोहरे का अलर्ट | UP weather will change again after Makar Sankranti | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: मकर संक्रांति के बाद फिर पलटेगा यूपी का मौसम, बारिश के बीच घने कोहरे का अलर्ट

UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से यूपी के मुरादाबाद मंडल और आस-पास के जिलों में बारिश हो सकती है। पछुआ विक्षोभ के असर से रात का पारा भी गिरेगा।

मुरादाबादJan 13, 2025 / 10:34 pm

Mohd Danish

UP weather will change again after Makar Sankranti

UP Weather: मकर संक्रांति के बाद फिर पलटेगा यूपी का मौसम..

UP Weather News: यूपी के कुछ जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दिनों में बार‍िश की भी संभावना है। प्रदेश में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है। लेकिन सर्द हवाओं के चलते शाम होते ही गलन का असर बरकरार है।

बारिश की संभावना

पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में बारिश से ठंड और बढ़ गई है। उत्तराखंड के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फ गिरी। जबकि हिमाचल में दिनभर बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहा। 14 व 15 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। लेकिन प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। 16 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 16-17 जनवरी को प्रदेश में बारिश की संभावना है।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गयी है। हालांकि कुछ दिनों से मौसम ने कुछ नरमी बरती है। मुरादाबाद मंडल समेत आसपास के इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा। लेकिन कुछ ही देर बाद सूरज निकल आया। सूरज की किरणें धरती पर पड़ते ही लोगों को ठंड से राहत मिली। लेकिन पछुवा हवाओं के चलते गलन बरकरार है। मकर संक्रांति के दिन भी मौसम में राहत की उम्मीद है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: मकर संक्रांति के बाद फिर पलटेगा यूपी का मौसम, बारिश के बीच घने कोहरे का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो