scriptUP Weather: यूपी में बदला मौसम, पारा 37 के पार, 8 अप्रैल तक भीषण गर्मी के आसार | Weather changed in Uttar Pradesh mercury crossed 37 | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में बदला मौसम, पारा 37 के पार, 8 अप्रैल तक भीषण गर्मी के आसार

UP Weather: अप्रैल की शुरुआत के साथ यूपी में गर्मी ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। दिन का तापमान 37 डिग्री पार और रात का तापमान भी बढ़ने लगा है।

मुरादाबादApr 05, 2025 / 09:06 am

Mohd Danish

UP Weather Update: अप्रैल के आते ही यूपी में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। रात के तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, यह बढ़ोतरी 8 अप्रैल तक जारी रह सकती है और जल्द ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू सकता है।
गुरुवार को यूपी में दिन और रात का तापमान क्रमशः 37.5 डिग्री और 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बुधवार की तुलना में दिन के तापमान में 2.3 डिग्री और रात के तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि हुई। दिन का तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक रहा, जबकि रात का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा।

अगले कुछ दिन और सताएगी गर्मी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार तक तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है। दिन में तेज धूप और भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। इस सप्ताह बारिश या तेज हवाओं का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

गेहूं किसानों की बढ़ी चिंता

तेज हवाओं और संभावित बूंदाबांदी ने गेहूं किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में गेहूं की पकी फसल तैयार खड़ी है और तेजी से कटाई का काम जारी है। ऐसे में अगर बारिश या तेज हवाएं आती हैं, तो फसल खेतों में गिर सकती है, जिससे भारी नुकसान हो सकता है। प्रगतिशील किसानों का कहना है कि पकी फसल के गिरने से उसकी गुणवत्ता और उत्पादन दोनों प्रभावित होते हैं।

प्री-मानसूनी गतिविधियों के आसार

मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 8 और 9 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री-मानसूनी गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है। हालांकि गुरुवार को बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान था, लेकिन दिनभर भीषण गर्मी ही छाई रही।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में बदला मौसम, पारा 37 के पार, 8 अप्रैल तक भीषण गर्मी के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो