scriptUP Weather: यूपी में मौसम ने लिया यूटर्न, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम | Weather took a U-turn in UP cold winds increased the cold | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में मौसम ने लिया यूटर्न, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather News: यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पछुआ हवाओं की वजह से दिन में तेज और साफ धूप निकलती है तो वहीं रात में मौसम सर्द हो जाता है।

मुरादाबादFeb 10, 2025 / 08:27 am

Mohd Danish

Weather took a U-turn in UP cold winds increased the cold

UP Weather: यूपी में मौसम ने लिया यूटर्न..

UP Weather Today: मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव देखे जा रहे हैं। दोपहर में जहां तेज धूप होती है, वहीं सर्द हो रही रातों में गलन बढ़ जाती है। दिन और रात के तापमान में इस वक्त काफी अंतर मिल रहा है, जिससे जरा सी लापरवाही भी बीमार बना सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेशवासियों को अभी दिन में तेज धूप से राहत नहीं मिलेगी। पछुआ पवन के थमने से दिन में तेज धूप और बढ़ेगी, इससे दिन में गर्मी से लोगों को परेशानी होगी। लेकिन, रातें सर्द बनी रहेंगी।

सर्दी के विदाई का समय

यूपी में अब सर्दी के विदाई का समय पास आ रहा है। फरवरी महीने में ही तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पास करीब पहुंच गया है। हाल ये है कि यूपी के कई शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के पार है। ऐसे में उम्मीद है कि फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।

अधिकतम/न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान रामनगरी अयोध्या में दर्ज किया गया। जहां, का न्यूनतम तापमान 7.5 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रिकॉर्ड किया गया। कानपुर का न्यूनतम तापमान 11.6 ड‍िग्री सेल्‍सियस और अधिकतम तापमान 25.2 रहा। राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9.3 और अधिकतम तापमान 26.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहा। आगरा का न्यूनतम तापमान 9.8 और अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मेरठ का न्यूनतम तापमान 8.7 और अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा वाराणसी का न्यूनतम तापमान 10.5 और अधिकत तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में मौसम ने लिया यूटर्न, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो