scriptबहन की शादी में मासूम भाई की मौत, मातम में बदली खुशियां | Innocent brother dies after being shot at sister wedding in Morena | Patrika News
मोरेना

बहन की शादी में मासूम भाई की मौत, मातम में बदली खुशियां

mp news : एक ओर ममेरी बहन दुल्हन बनकर अपनी शादी होने का इंतजार कर रही थी तो वहीं, दूसरी ओर भाई की मौत की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया। अचानक गोली चलने की आवाज आई, लोग बाहर आए और देखा कि ममेरी बहन की शादी में आए 4 साल का मासूम खून से लथपथ जमींन पर पड़ा है।

मोरेनाFeb 19, 2025 / 01:29 pm

Avantika Pandey

morena crime news
MP News : मध्यप्रदेश के मुरैना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार की सारी खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। एक ओर ममेरी बहन दुल्हन बनकर अपनी शादी होने का इंतजार कर रही थी तो वहीं, दूसरी ओर भाई की मौत की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया। अचानक गोली चलने की आवाज आई, लोग बाहर आए और देखा कि ममेरी बहन की शादी में आए 4 साल का मासूम खून से लथपथ जमींन पर पड़ा है। इस गोली ने बच्चे की जान ले ली।
ये भी पढें – इंदौर की 7 दुकानों में भीषण आग, 15 गाड़ियां जलकर खाक

सीने को चीरती गोली ने ली जान

हैरान करने वाला ये मामला मुरैना जिले के जौरा कस्बे के शिवहरे धर्मशाला का बताया जा रहा है। यहां ममेरी बहन की शादी में परिवार के साथ पहुंचे 4 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार रात 9 बजे हुई। पार्टी में खाना खाकर बच्चा मैरिज गार्डन के बाहर खड़ा था। तभी अचानक चली एक गोली बच्चे का सीने को चीरती गोली हुई निकल गई।
ये भी पढें -आलू काले, मूली लाल… है कमाल, आप भी देखें

पुलिस ने बताया, बागचीनी का विहान शाक्य दादा रामेश्वर के साथ मामा की बेटी की शादी में गया था। शिवहरे धर्मशाला में विवाह के बीच गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की।

गोली कहां से चली, पता नहीं

प्रारंभिक जांच में गोली कहां से चली, पता नहीं चला है। आशंका है हर्ष फायर के दौरान मिस फायर से हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस की टीम शादी के वीडियो की जांच कर रही है ताकि घटना का पता लगाया जा सके।

Hindi News / Morena / बहन की शादी में मासूम भाई की मौत, मातम में बदली खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो