ये भी पढें
– एक गुब्बारे ने ली 8 माह के बच्चे की जान, सदमे में परिजन
ये है पूरा मामला
ये पूरा मामला मुरैना के माताबसैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां सरकारी अस्पताल में 17 वर्षीय किशोरी को पेट दर्द के इलाज के लाया गया था, जहां उसके गर्भवती होने के खुलासा हुआ। हैरानी की बात यह है कि, लड़की और परिजन को गर्भधारण की खबर ही नहीं थी। इलाज के लिए अस्पताल गई किशोरी ने गैलरी में एक बच्ची को जन्म दे दिया। फिलहाल दोनों की हालत स्वस्थ बताई जा रही है। बच्ची के जन्म के बाद अस्पताल आये परिजन वहां से गायब हो गए।
ये भी पढें
– एमपी में अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ, इन्हें होगा जबरदस्त फायदा पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि युवती को कई महीने से पेट दर्द की शिकायत थी। इसके लिए परिजन गांव में ही उसका इलाज कराते रहे। दर्द बढ़ने के कारण उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी। सूचना मिलते ही महिला एसआई हॉस्पिटल पहुंची। फिलहाल पुलिस की टीम जांच कर रही है कि नाबालिग किन परिस्थितिओं में गर्भवती हुई।