scriptएमपी में दोस्त की गर्लफ्रेंड को लेने ऑफिसर्स बनकर आए दो युवक, फिर हुआ ये.. | mp news 2 friends arrived disguised as officers to pick up his friend's girlfriend from One Stop Center | Patrika News
मुरैना

एमपी में दोस्त की गर्लफ्रेंड को लेने ऑफिसर्स बनकर आए दो युवक, फिर हुआ ये..

mp news: परिजन को जब इस बात की जानकारी लगी की जो खुद को ऑफिसर्स बता रहे हैं वो उनकी बेटी के प्रेमी के दोस्त हैं तो हंगामा मच गया…।

मुरैनाApr 13, 2025 / 08:04 pm

Shailendra Sharma

morena
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में वन स्टॉप सेंटर पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती को लेने के लिए दो युवक खुद को मानव अधिकार आयोग के सदस्य बनकर पहुंच गए। युवती के परिजन भी वन स्टॉप सेंटर पहुंचे थे और जब उन्हें इस बात का पता चला कि उनकी बेटी उन्हें न सौंपकर लड़के के दोस्तों को सौंपी जा रही है तो उन्होंने हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया।

युवक-युवती ने भागकर की थी लव मैरिज

मुरैना के पोरसा के रहने वाले हरेन्द्र रावत ने दीप्ति (बदला हुआ नाम) से घर से भागकर लव मैरिज की थी। उसके बाद दीप्ति की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका लगाकर सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट ने तीन अप्रैल को एसपी मुरैना को दोनों को सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद हरेन्द्र और दीप्ति पोरसा थाने पहुंचे थे जहां से कोर्ट के आदेश के चलते दीप्ति को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था। हरेन्द्र से पुलिस ने कहा था कि तुम वन स्टॉप सेंटर से दीप्ति को ले जाना। लेकिन जब हरेन्द्र वन स्टॉप सेंटर पहुंचा तो दीप्ति को उसके सुपुर्द नहीं किया गया। वो तीन दिनों तक चक्कर काटता रहा।

यह भी पढ़ें

एमपी के बड़े कॉलेज में रईसजादों की लग्जरी कार रेस में हादसा, Video


ऑफिसर्स बनकर पहुंचे दो युवक

शनिवार को दीप्ति (बदला हुआ नाम) के परिजन उसे लेने के लिए वन स्टॉप सेंटर पहुंचे थे लेकिन उन्हें दीप्ति से मिलने नहीं दिया जा रहा था। इसी बीच दो अनजान युवक अंदर घुस गए जो खुद को मानव अधिकार आयोग का सदस्य बता रहे थे। इसे लेकर परिजन ने हंगामा कर दिया। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन दोनों युवकों को पूछताछ कर वहां से भगा दिया। इस बीच युवती की मां ने वन स्टॉप सेंटर की महिला पर पैसे लेने का आरोप लगाया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद आखिरकार शनिवार देर शाम कोर्ट के आदेश के अनुसार दीप्ति को हरेन्द्र के सुपुर्द किया गया। एडिशनल एसपी सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों को जिले की सीमा के बाहर तक छोड़ा गया है अब वो स्वतंत्र हैं जहां भी चाहें जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

बेटी ने पिता को चाय में मिलाकर पिलाई नींद की दवा फिर प्रेमी को बुलाया घर…


Hindi News / Morena / एमपी में दोस्त की गर्लफ्रेंड को लेने ऑफिसर्स बनकर आए दो युवक, फिर हुआ ये..

ट्रेंडिंग वीडियो