दो नकाबपोशों ने की थई किराना कारोबारी पर फायरिंग
सिंधिया मार्केट में गुरुवार की रात बाइक से दो नकाबपोश आए। फायरिंग में जैसे-तैसे किराना कारोबारी उमेश तो बच गया लेकिन गोली लगने पर दुकान में काम कर रहे कर्मचारी मुकेश (33) पुत्र लाल सिंह प्रजापति निवासी खदान रोड को गोली लग गई। उसको गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में भर्ती कराया है।
घटना को लेकर व्यापारियों ने बानमोर पुलिस के प्रति आक्रोश
शुक्रवार की सुबह से ही व्यापारी गोली कांड की घटना को लेकर सडक़़ पर आ गए और सभी ने दुकाने बंद कर पूरे बाजार में पैदल मार्च किया। उसके बाद उमेश किराने की दुकान के आगे धरने पर बैठ गए। इस घटना को लेकर व्यापारियों ने बानमोर पुलिस के प्रति आक्रोश जताया। दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। धरना प्रदर्शन दोपहर 2 बजे तक चला।व्यापारियों के बीच संजय छावई, राकेश ङ्क्षसह, लोकेंद्र यादव, राजवीर यादव, भगवान ङ्क्षसह जाटव आदि मौजूद रहे।