scriptसो रही पत्नी पर टूट पड़ा पति..कर दी ऐसी हालत की डॉक्टर भी हैरान | mp news Husband attacked his sleeping wife left her in such state that even doctors were shocked | Patrika News
मुरैना

सो रही पत्नी पर टूट पड़ा पति..कर दी ऐसी हालत की डॉक्टर भी हैरान

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पति को पत्नी के चरित्र पर शक हुआ था तो उसमें हंसिए से हमला कर दिया।

मुरैनाApr 29, 2025 / 06:51 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पति को पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसको लेकर उसने अपनी पत्नी की ही नाक काट दी। साथ ही दोनों हाथों और प्राइवेट पार्ट में हंसिए से हमला किया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
दरअसल, पूरा मामला महावीरपुरा के आजाद नगर वाला युवक को उसकी पत्नी पर के चरित्र पर शक था। उसे लगता था कि पत्नी का किसी और से अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट और गाली गलौज होती रहती थी।

सोते वक्त पत्नी पर हंसिए से हमला


जब सोमवार की रात पत्नी सो रही थी। उसी वक्त पति ने उसकी नाक पर हंसिए से हमला कर दिया। इसके बाद उसने पत्नी के दोनों हाथ और प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी घर में आए तो उसके पहले पति मौके से फरार हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक सूरत में साड़ी की फैक्ट्री में काम करता है। पत्नी मुरैना के आजाद नगर इलाके में तीन बच्चों के साथ रहती है।

Hindi News / Morena / सो रही पत्नी पर टूट पड़ा पति..कर दी ऐसी हालत की डॉक्टर भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो