सोते वक्त पत्नी पर हंसिए से हमला
जब सोमवार की रात पत्नी सो रही थी। उसी वक्त पति ने उसकी नाक पर हंसिए से हमला कर दिया। इसके बाद उसने पत्नी के दोनों हाथ और प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी घर में आए तो उसके पहले पति मौके से फरार हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया।