मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी मां के साथ मालाड इलाके में रहती है और लंबे समय से अभिनय क्षेत्र में सक्रिय है। हाल ही में उसके मैनेजर ने उसे बताया कि टेलीग्राम पर ‘New Cycle On Road 00’ नाम के एक प्रीमियम ग्रुप में उसके कुछ आपत्तिजनक और अश्लील फोटो वायरल हो रहे हैं। इस ग्रुप में पैसे देकर सदस्यता ली जा सकती है, लेकिन इसमें शामिल लोगों की पहचान गुप्त रखी जाती है।
हैक कर चुराए फोटो, एडिट कर किए पोस्ट
शिकायत के अनुसार, उस ग्रुप में ‘Mr. Rocky RK’ नामक एक यूजर द्वारा अभिनेत्री का एडिट किए हुए अश्लील फोटो शेयर किए गए थे। अभिनेत्री के कुछ वीडियो भी इस टेलीग्राम ग्रुप में है। इसकी जानकारी मिलते ही अभिनेत्री ने एक पहचान वाले व्यक्ति को उस ग्रुप में पैसे देकर एंट्री दिलाई और खुद इन पोस्ट्स को देखा। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में अभिनेत्री ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 से 19 मई 2025 के बीच उसके अश्लील फोटो और कुछ वीडियो उस ग्रुप में अपलोड किए गए थे। अभिनेत्री का दावा है कि उसका मोबाइल फोन हैक किया गया था और उसी से ये फोटो और वीडियो चोरी कर पोस्ट किए गए। हैरानी की बात यह है कि इन अश्लील पोस्ट्स को अभिनेत्री के नाम से प्रीमियम वर्जन के तौर पर बेचा जा रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
मलाड पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट व बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि इस काम में कोई संगठित गिरोह भी शामिल हो सकता है, साइबर क्राइम सेल की भी मदद ली जा रही है।