scriptपति ने नीचे गिराया, देवर ने रॉड से सिर पर मारा… नागपुर में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या | doctor killed his professor wife due to suspicion on her character in Nagpur Maharashtra | Patrika News
मुंबई

पति ने नीचे गिराया, देवर ने रॉड से सिर पर मारा… नागपुर में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या

Maharashtra Crime News : इस जघन्य वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मुंबईApr 14, 2025 / 10:10 pm

Dinesh Dubey

nagpur lady doctor murder
महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur News) में एक महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने पीड़िता के डॉक्टर पति और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। यह हत्या पहले एक डकैती की वारदात लग रही थी, लेकिन जांच में सामने आया कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे पति ने अपने भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया।
मृतका डॉ. अर्चना राहुले सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में सहायक प्रोफेसर थीं। पुलिस के अनुसार, अर्चना के पति डॉ अनिल राहुले जो रायपुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते हैं। अनिल को अपनी पत्नी अर्चना के चरित्र पर संदेह था। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
जानकारी के मुताबिक, अनिल ने 9 अप्रैल को अपने भाई राजू राहुले को नागपुर के लाडीकर लेआउट स्थित अपने घर बुलाया। इसके बाद योजना के अनुसार अनिल ने अपनी पत्नी के पैर पकड़कर उसे ज़मीन पर गिरा दिया और फिर देवर (राजू) ने लोहे की रॉड से अर्चना के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने घर को सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से बंद किया और फरार हो गए, जिससे सभी को यह डकैती का मामला लगे।
यह भी पढ़ें

शर्मनाक! बेटी ने नाजायज संबंध का किया पर्दाफाश, तो मां ने अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

पति और देवर गिरफ्तार

वारदात के बाद 12 अप्रैल को अनिल घर वापस लौटा और पत्नी की हत्या होने की बात कहकर शोर मचाया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। शुरुआत में अनिल ने दावा किया कि किसी ने घर में घुसकर उसकी पत्नी अर्चना की हत्या कर दी है। पहले-पहल पुलिस को भी मामला डकैती का लगा, लेकिन जब उन्होंने देखा कि शव सड़ चुका था, तो संदेह गहराने लगा कि हत्या कई दिन पहले हुई थी।
पुलिस को अनिल के व्यवहार पर भी शक हुआ क्योंकि वह बेचैन था और बेहोश होने का नाटक कर रहा था। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अनिल और उसके भाई राजू दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस जघन्य वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया है।

Hindi News / Mumbai / पति ने नीचे गिराया, देवर ने रॉड से सिर पर मारा… नागपुर में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो