scriptBig Accident: महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसा! 5 लोगों की मौके पर ही मौत, वाहन चकनाचूर | Fatal accident in Dharashiv and Nagpur Maharashtra 5 people died on the spot | Patrika News
मुंबई

Big Accident: महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसा! 5 लोगों की मौके पर ही मौत, वाहन चकनाचूर

Maharashtra Accident : हादसे के बाद पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

मुंबईFeb 18, 2025 / 12:33 am

Dinesh Dubey

Osmanabad Accident news
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले (Dharashiv Accident) के उमरगा तालुका से भीषण सड़क हादसा हुआ है। लातूर-उमरगा रोड पर माडज पाटी के पास सोमवार शाम एक पिकअप वैन और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, उमरगा (Osmanabad) की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने लातूर की ओर जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ितों को उमरगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान दिगंबर कांबले (उमरगा), दीपक गणू रामपूरे (औसा) और आकाश सूर्यकांत रामपूरे (औसा) के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें

RPF जवान की मुस्तैदी की वजह से यात्री को मिली नई ‘जिंदगी’, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार और टेंपो सवार दो लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना के कारण लातूर-उमरगा रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। फिलहाल हाईवे पर रुकी हुई ट्रैफिक को सुचारु किया गया है। वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

नागपुर में 2 की मौत

वहीं, नागपुर शहर में एक तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। पीड़ित प्रभाबाई धनवटे (50) और हर्ष तुरकर (10) एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कलमेश्वर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात न्यू काटोल नाका के पास यह दुर्घटना हुई। पिकअप ने बाइक को टक्कर मारने से पहले एक स्कूटर को भी टक्कर मारी थी। आरोपी चालक का नाम नवीन पांसे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Big Accident: महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसा! 5 लोगों की मौके पर ही मौत, वाहन चकनाचूर

ट्रेंडिंग वीडियो