scriptPatrika Exclusive: किसी के चेहरे पर हंसी लाना सबसे मुश्किल, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की स्टार कास्ट से खास बातचीत | Patrika Exclusive Interview with mere husband ki biwi team | Patrika News
बॉलीवुड

Patrika Exclusive: किसी के चेहरे पर हंसी लाना सबसे मुश्किल, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की स्टार कास्ट से खास बातचीत

Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले अर्जुन, भूमि और हर्ष ने मूवी और करियर को लेकर पत्रिका से खास बात की, जिसमें तीनों ने माना कि एक्शन जोनर के बीच में कॉमेडी भी जरूरी है, दर्शक भी इस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं।

मुंबईFeb 20, 2025 / 04:35 pm

Jaiprakash Gupta

Patrika Exclusive Interview with mere husband ki biwi team

mere husband ki biwi

Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर में सामने आई झलक में दिखा अर्जुन और भूमि पूर्व पति-पत्नी हैं। भूमि की याददाश्त खो जाती है और वह पिछली बातें भूल जाती है। इसमें एक्स वाइफ (भूमि) और गर्लफ्रेंड (रकुल) के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक वाली फुल कॉमेडी है।

रिलीज से पहले अर्जुन, भूमि और हर्ष ने मूवी और करियर को लेकर पत्रिका के कमलेश अग्रवाल से खास बात की, जिसमें तीनों ने माना कि एक्शन जोनर के बीच में कॉमेडी भी जरूरी है, दर्शक भी इस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

Aashram Season 3 Part 2: ‘आश्रम’ को लेकर बॉबी देओल का बड़ा खुलासा, धर्मेंद्र से क्यों छिपाया था शो का सच?

कॉमेडी फिल्में जरूरी

अर्जुन कपूर कहते हैं, ‘कॉमेडी जॉनर फैमिली ऑडियंस के लिए जरूरी है। कॉमेडी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं, इन्हें देखने थिएटर आते हैं। अगर हम लोगों को हंसाते हैं और वे इससे अच्छा महसूस करते हैं, तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है? मैंने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में की हैं, ड्रामा फिल्में भी की हैं, एक्शन फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन अब मैं ज्यादा कॉमेडी फिल्में की इच्छा रखता हूं।’

अलग अलग किरदार

एक कलाकार अलग अलग जोनर की फिल्में करना चाहता है। मैनें एक्शन, रोमांस ,कॉमेडी सभी तरह की फिल्में की है। जहां लोगों को 2 स्टेट्स मेरी बड़ी हिट मूवी साबित हुई थी लोगों ने मेरे किरदार को पसंद किया था, उतना ही मुझे रंगा का किरदार निभाने पर मिला। दर्शकों ने मुझे विलेन के तौर पर भी स्वीकार करते हुए प्यार दिया है। मुझे लगता है सबसे बड़ा चैलेंज लोगों को हंसाना है जिसे में करना चाहता हूं, मेरा मानना है कि जो भी करो पूरे मन और मेहनत से करो। हमारी कोशिश है ऐसी फिल्म लाना , जिसे घर परिवार सबके साथ देख सकें।

अच्छे काम का चैलेंज

ओटीटी में अच्छा काम करने का चैलेंज है। हम लोग मनोरंजन करते हैं फिर चाहे बड़े पर्दे पर हों या ओटीटी पर हों। जैसे जैसे टीवी आई अलग अलग टेक्नोलॉजी आई उसके कारण से हमने अच्छा सिनेमा बनाने की कोशिश की, मैं मानता हूं कि डिजिटल दुनिया की वजह से ओटीटी का मूल्य बढ़ चुका है। आप घर पर रह कर कंटेंट देख सकते हैं लेकिन थिएटर जाने का जो अनुभव है उसका आनंद वहीं ले सकते हैं। मैं ये मानता हूं कि इनमें छोटे भाई बड़े भाई का रिश्ता होता है। दोनो को एक दूसरे की जरूरत है। दोनों एक दूसरे को अच्छी तरीके से पुश करेंगे तो दर्शकों वैरायटी भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें

‘डब्बा कार्टेल’ से इस एक्ट्रेस को बाहर निकालना चाहती थीं सास शबाना आजमी, बहू अड़ी रही

फिल्म का हिस्सा बनकर खुश

हर्ष गुजराल इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हर्ष ने कहा, ‘मैं पहली बार फिल्म कर रहा हूं, यह सपने के सच होने जैसा है। मैंने आठ साल स्टैंड अप कॉमेडी की है। इतने सालों की मेरी मेहनत, बड़े पर्दे पर भी दर्शकों को नजर आएगी। इतने बड़े-बड़े स्टार के साथ बैठना ही बड़ी बात होती है इनके साथ काम करना तो बहुत बड़ी बात है। मुझे फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।

स्टेज हमेशा साथ रहेगा

स्टेज पर करीब 6-7 साल मेहनत की है। मुझे लगता है कि स्टैंड अप कॉमेडी भी साथ रहनी चाहिए। फिल्म में हम रोल डिसाइड करने वाले कुछ नहीं होते हैं। स्टैंड अप कॉमेडी एक ऐसी चीज है कि मुझे रोज स्टेज पर जाना पसंद है। मैं भी ये चाहता हूं कि मेरा स्टेज का टच ना छूटे वो ऑक्सीजन की कमी कभी नहीं होनी चाहिए। बॉलीवुड बहुत बड़ी इंडस्ट्री है मैंने कोशिश की है अब यह कहां तक जाता है बताना मुश्किल है लेकिन मेरा स्टेज हमेशा साथ रहेगा।
यह भी पढ़ें

Patrika Exclusive: इस दिन स्टार गोल्ड पर होगा Jigra का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानें वेदांग रैना से जुड़ी दिलचस्प बातें

कॉमेडी में आता है मजा

भूमि पेडनेकर ने मूवी में अर्जुन के किरदार की एक्स वाइफ का किरदार निभाया है। भूमि ने कहा, मुझे कॉमेडी किरदार करने में बहुत मज़ा आता है। मैंने अपने करियर की शुरुआत ही कॉमेडी मूवी से की थी। लड़कियों के पास बहुत कम चांस होते हैं, ज्यादा अवसर या इस तरह के पेसेस नहीं होते हैं। अर्जुन ने भी कहा कि कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है। ड्रामा थोड़ा मैनिपुलेटिव होता है लोगों को रुलाना थोड़ा मैनिपुलेटिव होता है। लेकिन किसी के चेहरे पर हंसी लाना बहुत ही मुश्किल जोनर है। मेरा किरदार एक भावुक लड़की का है, जो महत्वाकांक्षी, अपने करियर में ऊंचाई पाना चाहती है। मुझे इस फिल्म में फिजिकल कॉमेडी करने का मौका मिला है।

टाइटल अलग हटकर

जब फिल्म देखेंगे तो एहसास होगा कि इससे बेहतर शीर्षक नहीं हो सका। इसलिए हमारे निर्देशक को लगा कि ये टाइटल होना चाहिए। एक मराठी सीरियल है उसका ऐसा टाइटल था। उनका पास इस टाइटल से आइडिया आया या फिर जब उनके पास स्क्रिप्ट आई तो उनको लगा इससे बेहतर टाइटल नहीं हो सकता।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Patrika Exclusive: किसी के चेहरे पर हंसी लाना सबसे मुश्किल, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की स्टार कास्ट से खास बातचीत

ट्रेंडिंग वीडियो