scriptपिता बना हैवान! 4 साल की बेटी को मारकर समुद्र में फेंका, बोला- पत्नी के साथ वक्त नहीं मिलता था | Father killed 4 year old daughter and threw her in sea said did not get time with wife | Patrika News
मुंबई

पिता बना हैवान! 4 साल की बेटी को मारकर समुद्र में फेंका, बोला- पत्नी के साथ वक्त नहीं मिलता था

Mumbai Crime: आरोपी का नाम इमरान शेख बताया जा रहा है, जो अपनी पत्नी और चार साल की बेटी के साथ मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में रहता था।

मुंबईJul 16, 2025 / 10:18 am

Dinesh Dubey

Child Crime Maharashtra
मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एंटॉप हिल इलाके में एक सौतेले पिता ने महज इस वजह से 4 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि वह मोबाइल चलाने की आदत के कारण देरी से सोती थी, जिसके चलते 40 वर्षीय आरोपी को पत्नी के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल रहा था।
आरोपी का नाम इमरान शेख (40) बताया गया है, जो अपनी पत्नी और चार साल की सौतेली बेटी के साथ मध्य मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में रहता था। शेख और बच्ची की मां नाजिया ने बेटी की गुमशुदगी को लेकर एंटॉप हिल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने एक बजे बच्ची के लापता होने की सूचना उसकी मां नाजिया और सौतेले पिता इमरान शेख ने दी थी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। नाजिया घरेलू सहायिका का काम करती है। बच्ची को रात में मोबाइल पर देर तक गेम खेलना पसंद था, जिससे परेशान होकर इमरान ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उसने बच्ची का गला घोंटकर उसकी हत्या की और फिर पकड़े जाने से बचने के लिए शव को अरब सागर में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि इमरान शेख ने बच्ची कि हत्या करने के बाद किसी को शक न हो, इसलिए उसका शव कुलाबा इलाके में समुद्र में फेंक दिया। लेकिन अगले ही दिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे दक्षिण मुंबई में ससून डॉक के पास मासूम का शव समुद्र में तैरता हुआ पाया गया।
इसके बाद जब मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की, तो जल्द ही पता चला कि बच्ची के लापता होने के बाद से इमरान भी गायब है। संदेह के घेरे में आए इमरान को जब पुलिस ने शहर के वर्ली इलाके से हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
फिलहाल एंटॉप हिल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है, जहां एक छोटी-सी बच्ची को मोबाइल देखने की आदत ने मौत के मुंह में झोंक दिया।

Hindi News / Mumbai / पिता बना हैवान! 4 साल की बेटी को मारकर समुद्र में फेंका, बोला- पत्नी के साथ वक्त नहीं मिलता था

ट्रेंडिंग वीडियो