scriptशिवसेना कार्यालय में भूत की अफवाह, कार्यकर्ताओं में फैली दहशत, खुद मंत्री ने की ये अपील | Ghost in Shivsena office rumor spread Maharashtra minister made this appeal | Patrika News
मुंबई

शिवसेना कार्यालय में भूत की अफवाह, कार्यकर्ताओं में फैली दहशत, खुद मंत्री ने की ये अपील

Shiv Sena Office Jalgaon : अपने भाषण के दौरान शिवसेना के मंत्री ने खुद भूत दिखने की अफवाह का जिक्र किया और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में डर फैल गया है।

मुंबईMay 19, 2025 / 10:39 pm

Dinesh Dubey

Eknath Shinde Deputy CM Maharashtra
महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों के लिए सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी क्रम में जलगांव शहर के मध्यवर्ती इलाके में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का नया भव्य कार्यालय बनाया गया है। इस कार्यालय का उद्घाटन आगामी 4 जून को किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही एक विचित्र अफवाह ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। शिंदे गुट के कार्यालय में भूत होने की अफवाह उड़ी है।

कार्यकर्ता जाने से कतरा रहे

इस अफवाह के कारण कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। यह अफवाह सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रही है, जिससे कई कार्यकर्ताओं में भय पैदा हो रहा है। राज्य के जलापूर्ति मंत्री और जलगांव के संरक्षक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने खुद इस मुद्दे पर सफाई दी है। उन्होंने कहा “कार्यालय में भूत जैसी कोई बात नहीं है। यह केवल एक अफवाह है। कोई अंधविश्वास पर भरोसा न करें। चार जून के बाद मैं खुद वहां नियमित रूप से बैठूंगा।”
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: शरद पवार और अजित पवार ने बीच बढ़ रही नजदीकियां? NCP नेता ने दिया बड़ा बयान

शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने यह बात एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कही। उन्होंने भाषण के दौरान माना कि अफवाहों के कारण कार्यकर्ताओं में थोड़ी घबराहट फैली है, लेकिन उन्होंने सभी से अपील कि की वे इन बातों पर विश्वास न करें।
शिंदे की शिवसेना का यह कार्यालय विधानसभा चुनावों में जीत के बाद जलगांव में बनाया जा रहा पहला बड़ा कार्यालय है। इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चार जून के बाद कार्यकर्ता इस कार्यालय में कामकाज के लिए पहुंचते हैं या नहीं।
गौरतलब हो कि शिवसेना, महायुति गठबंधन का हिस्सा है जिसमें बीजेपी के साथ-साथ अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी शामिल है। मुंबई और ठाणे सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में नगर निकाय चुनाव 2022 की शुरुआत से लंबित हैं। अब तक चुनावों की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। लेकिन देश की शीर्ष अदालत ने चार महीनों के भीतर निकाय चुनाव कराने के आदेश दिए है।

Hindi News / Mumbai / शिवसेना कार्यालय में भूत की अफवाह, कार्यकर्ताओं में फैली दहशत, खुद मंत्री ने की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो