यह घटना उस समय हुई जब डॉक्टर से मिलने कुछ एमआर अस्पताल पहुंचे थे। इस वजह से डॉक्टर ने पीड़ित रिसेप्शनिस्ट को किसी व्यक्ति को केबिन में न भेजने के लिए कहा था। उसी समय आरोपी झा का परिवार वहां आया और कथित तौर पर डॉक्टर से मिलने कि जिद करने लगा, इस वजह से उनका पीड़िता से विवाद हो गया।
अब सामने आए दूसरे सीसीटीवी वीडियो ने इस मामले में एक नया एंगल जोड़ दिया है। नए फुटेज में देखा जा सकता है कि मारपीट से पहले अस्पताल परिसर में झा परिवार की एक महिला को रिसेप्शनिस्ट युवती ने थप्पड़ मारा था। यह घटना गोकुल झा की मां की मौजूदगी में हुई और उसी के बाद गोकुल बाहर से दौड़ते हुए आया और युवती पर हमला कर दिया।
नए वीडियो में क्या है?
नए फुटेज में गोकुल झा, रंजीत झा, उनकी मां और बहू साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। गोकुल और युवती के बीच पहले बहस होती है, जिसके बाद गोकुल ने पहली बार लात मारने की कोशिश की और गालियां दीं। झगड़ा बढ़ता देख गोकुल की मां और भाभी ने उसे शांत कर बाहर भेज दिया, लेकिन तभी रिसेप्शनिस्ट ने भाभी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गोकुल दोबारा दौड़ता हुआ आया और युवती की बेरहमी से पिटाई की।
आरोपी की मां ने क्या कहा?
आरोपी गोकुल की मां ने कहा, “यह घटना मेरे आंखों के सामने हुई। रिसेप्शनिस्ट युवती ने पहले मेरी बहू को गाली दी और थप्पड़ मारा। तभी गोकुल ने गुस्से में आकर उसे मारा, लेकिन मैं मानती हूं कि ऐसा करना गलत था।” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, उसमें पूरी सच्चाई नहीं दिख रही है।
गोकुल झा पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
अधिकारियों ने बताया कि गोकुल झा पर पहले से कई केस दर्ज है। उसके खिलाफ कल्याण, कोलशेवाडी और उल्हासनगर इलाकों में दंगा और मारपीट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। यह भी आरोप लग रहे हैं कि झा नांदिवली इलाके में फेरीवालों से जबरन वसूली भी करता है। हालांकि पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। उधर, पीड़ित मराठी युवती अभी अस्पताल में भर्ती है। उसके गर्दन, सीने और पैरों पर चोट लगी हैं। मामले की जांच मानपाड़ा पुलिस कर रही है, और सभी एंगल से तहकीकात की जा रही है।