शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद विवादों में घिरे स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई पुलिस के सामने मंगलवार को पेश नहीं हुए। कामरा ने पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। सोमवार को कुणाल कामरा के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस ने वाट्सऐप पर उन्हें समन भेजा था।
रिपोर्ट के अनुसार, कामरा को कथित तौर पर 500 से ज़्यादा धमकी भरे कॉल आए हैं, जिनमें जान से मारने की धमकी भी शामिल है। कुछ कॉल करने वालों ने उन्हें जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी तक दी है। शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता कुणाल कामरा से माफी मांगने को कह रहे हैं और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। हालांकि कॉमेडियन ने साफ कहा है कि वह तभी माफी मांगेंगे जब अदालत उनसे ऐसा करने के लिए कहेगी।
कानून से ऊपर नहीं हैं कामरा- गृह राज्य मंत्री
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, “बार-बार हिंदू देवताओं का अपमान करना, सुप्रीम कोर्ट का अपमान करना, राज्य के बड़े नेताओं का अपमान करना, अगर वह इसे कॉमेडी कहते हैं, तो महाराष्ट्र में इस तरह की कॉमेडी नहीं हो सकती… आप कानून से ऊपर नहीं हैं, कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…”
कुणाल कामरा की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर वह मुंबई के पुलिस स्टेशन में आते हैं तो उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”
गौरतलब है कि विवादित पैरोडी के बाद रविवार रात को शिवसैनिकों ने खार स्थित द हैबिटेट क्लब के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां यह शो शूट किया गया था। इस तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने 13 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें कुछ ही घंटे बाद बांद्रा कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
इस बीच, सोमवार को बीएमसी की टीम ने भी स्टूडियो के कुछ हिस्सों को ढहाया। फिलहाल स्टूडियो को बंद कर दिया गया है। उधर, इस मामले में एकनाथ शिंदे ने पहली बार प्रतिक्रिया दी। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता हूं कि कौन क्या बोलता है? हमारा काम ही हमारे लिए बोलता है। अभिव्यक्ति की आजादी है। मगर इसकी एक हद होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी लेने जैसा है। उन्होंने कहा कि मैं भी व्यंग्य को समझता हूं। मगर किसी के खिलाफ बोलते वक्त एक शिष्टाचार होना चाहिए। वरना क्रिया ही प्रतिक्रिया की वजह बनती है।
फिर पैरोडी गाने से शिवसेना पर तंज
पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी को लेकर घिरे 36 साल के कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर शिवसेना पर तंज कसा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कुणाल कामरा गाना गा रहे हैं कि हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश। होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर पुलिस के पंगे चारों ओर, एक दिन, मन में नाथूराम, हरकत आसाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन। उनके इस वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं को हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ड़ करते हुए दिखाया गया है।
इससे पहले कामरा ने अपने कॉमेडी शो में शिंदे का नाम लिए बिना उनके राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। उन्होंने महाराष्ट्र के एक बड़े राजनीतिक भूचाल का भी हवाला दिया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की थी। इसमें शिंदे को बिना उनका नाम लिए ‘गद्दार’ कहा गया था।
Hindi News / Mumbai / टुकड़े कर देंगे… कुणाल कामरा को 500 से ज्यादा धमकी भरे फोन, गृह राज्य मंत्री बोले- मुंबई आएंगे तो सुरक्षा देंगे