हाल ही में महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने कहा था कि लाडली बहनों को अप्रैल महीने की राशि अप्रैल महीने के खत्म होने से पहले दे दी जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब अप्रैल महीने की दसवीं किस्त को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही यह पैसा लाडली बहनों को भेजा जाएगा।
इस बीच, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की अप्रैल माह की किश्त को लेकर एक अहम जानकारी दी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अप्रैल की राशि जल्द ही पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, “लाडकी बहन योजना महायुति सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। अप्रैल महीने की किस्त जल्द ही लाडली बहनों के खातों में वितरित की जाएगी।”
इससे पहले लाडली बहनों को उम्मीद थी कि अक्षय तृतीया के मौके पर उन्हें अप्रैल महीने की किस्त मिल जाएगी। लेकिन जब त्योहार बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के पैसे नहीं आए तो महिलाओं में निराशा फैल गई। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई सवाल उठाए गए।
इसी बीच गुरुवार को खुद मंत्री अदिती तटकरे ने भरोसा दिलाया है कि अप्रैल की 1500 रुपये की दसवीं किश्त जल्द ही लाडली बहनों को मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह राशि किस तारीख को खातों में आएगी। इसलिए माना जा रहा है कि लाभार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ 47 लाख के आसपास है।