महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की अप्रैल माह की राशि अगले 2 से 3 दिनों में लाडली बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया आज 2 मई से शुरू हो चुकी है और जल्द ही पूरी हो जाएगी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत अप्रैल महीने की सम्मान निधि पात्र लाभार्थी महिलाओं के आधार से लिंक किए गए बैंक खातों में जमा करने की प्रक्रिया आज से शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया अगले 2 से 3 दिनों में पूरी हो जाएगी और सभी पात्र लाडली बहनों को यह राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी। लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सरकार का संकल्प और मजबूत हुआ है।“
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ 47 लाख के करीब है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फरवरी और मार्च की दो किस्त- कुल 3000 रुपये की राशि महिलाओं को एक साथ दी गई थी। अब महिलाओं को अप्रैल महीने की किस्त का इंतजार है, जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है।
2100 रुपये के वादे का क्या हुआ?
चुनाव के दौरान महायुति सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक महिलाओं को केवल 1500 रुपये ही मिल रहे हैं। इसलिए लाडली बहने सरकार से मांग कर रही हैं कि उन्हें वादे के मुताबिक उन्हें 2100 रुपये की किस्त हर महीने दी जानी चाहिए। बीजेपी नीत महायुति सरकार ने कहा है कि राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरने के बाद वह इस पर विचार करेगी। चुनाव के दौरान किए गए वादे पांच साल के लिए होते हैं।