महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ 47 लाख के आसपास है। अब तक मार्च महीने तक की कुल 9 किश्तें इन पात्र महिलाओं को मिल चुकी हैं। अब सभी की नजरें अप्रैल महीने की 10वीं किश्त पर टिकी हुई हैं। योजना के तहत 1500 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा की जाती है।
अप्रैल की किश्त कब मिलेगी?
अप्रैल का महीना समाप्त होने वाला है, लेकिन महिलाओं के खाते में अब तक इस महीने की राशि जमा नहीं हुई है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अप्रैल माह की 1500 रुपये की राशि पात्र महिलाओं को दी जाएगी। लेकिन अक्षय तृतीया का दिन बीत चुका है और सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में महिलाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने कहा था कि लाडली बहनों को अप्रैल महीने की रकम अप्रैल महीने के खत्म होने से पहले दे दी जाएगी। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा था कि लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलता रहेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है।
क्या अप्रैल और मई की किश्त एक साथ मिलेगी?
इस बीच, चर्चा यह भी है कि अगर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की अप्रैल की किस्त आज नहीं मिली, तो मई महीने में ही अप्रैल और मई दोनों महीनों की राशि (कुल 3000 रुपये) एक साथ दी जा सकती है। हालांकि, इस बारे में भी अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) की फरवरी और मार्च महीने की किश्तें महिला दिवस की पूर्व संध्या पर यानी 7 मार्च से महिलाओं के खाते में भेजना शुरू किया गया था। अब देखना होगा कि अप्रैल की किस्त को लेकर राज्य सरकार कब स्पष्ट तारीख बताती है।