आज से खाते में आएंगे 1500 रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत लाभार्थी महिलाओं को फरवरी माह के 1500 रुपये आज से मिलना शुरू हो जाएंगे। जनवरी में इस योजना के तहत 2.41 करोड़ महिलाओं को पैसे भेजे गए थे, लेकिन आवेदनों की जांच के बाद इस बार लगभग कुल 9 लाख महिलाओं का नाम योजना से हटाये जाने की खबर है। इससे फरवरी में और कम महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी में 5 लाख लाभार्थी महिलाओं को स्क्रूटिनी के बाद अपात्र घोषित किया गया था। जबकि फरवरी में कुल 9 लाख महिलाओं के नाम माझी लाडकी बहीन योजना से कटने की खबर आ रही है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 15 फरवरी को बताया था कि वित्त विभाग ने लाडली बहनों के फरवरी की किश्त के लिए 3500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और अगले सप्ताह तक यह राशि महिलाओं को मिल जाएगी। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं मिलने पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत अब तक सात किश्तों में महिलाओं को कुल 10,500 रुपये मिल चुके हैं। इस बार के 1500 रुपये मिलने के बाद यह राशि 12,000 रुपये हो जाएगी।
कब पूरा होगा 2100 रुपये देने का वादा?
बीजेपी नीत महायुति सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान लाडली बहनों से वादा किया था कि दोबारा सत्ता में आने पर 1500 रुपये को बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। इसलिए अब लाभार्थी महिलाएं उस वादे के पूरा होने का इंतजार कर रही हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और वित्त मंत्री अजित पवार 10 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे। इस दौरान लाडली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है। फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फरवरी माह की किस्त जारी होने से लाभार्थी महिलाओं को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।